Delhi Jal Board ने SC से कहा, पानी में Amonia अकल्पनीय स्तर पर, ट्रीटमेंट संभव नहीं | वनइंडिया हिंदी

2021-04-16 210

दिल्ली जल बोर्ड ने राजधानी में पानी की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट 19 अप्रैल को सुनवाई करेगा, दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि शीर्ष अदालत जल विवाद मामले की सुनवाई करे. जल बोर्ड ने अपनी याचिका में कहा है कि पानी में अमोनिया का स्तर अकल्पनीय स्तर पर चला गया है और पानी का ट्रीटमेंट संभव नहीं है. आज हम पूरी दिल्ली को बंद करने की कगार पर हैं. हरियाणा दूषित पानी भेज रहा है और दिल्ली में रमज़ान और नवरात्रि जैसे त्योहार के मौके पर पानी की समस्या है.

Delhi Jal Board has filed an application in the Supreme Court regarding the problem of water in the capital. On which the Supreme Court will hear on April 19, the Delhi Jal Board said that the top court should hear the water dispute case. The Water Board has said in its petition that the level of ammonia in water has gone to unimaginable levels and water treatment is not possible. Today we are on the verge of closing down entire Delhi. Haryana is sending contaminated water and there is a problem of water on the occasion of festivals like Ramzan and Navratri in Delhi.

#Delhi #DelhiJalBoard #SupremeCourt

Videos similaires